IPL इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी। अभी तक IPL के 10 सीजन खेले जा चुके हैं और सीजन 11 आज 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पिछले 10 IPL सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भेजें जो आपस में भाई थे और जो कि एक ही देश के लिए खेलते हैं।
परंतु IPL मैं एक दूसरी के खिलाफ भी खेले हैं। अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में भाइयों की की बात करें तो हाल ही में मुंबई इंडियंस मेंं हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दो भाई है जो कि एक ही टीम के लिए खेलते हैं। इसके अलावा यूसुफ पठान इरफान पठान दो अलग-अलग टीम के लिए खेल चुके है।
यूसुफ पठान और इरफान पठान
यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं वहीं पर इरफान पठान 5 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स जैसी टीम में शामिल है।
ब्रैंडन मैकुलम और नैथन मैकुलम
नैथन मैकुलम हैदराबाद और पुणे के लिए खेल चुके है। ब्रेंडन मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग के लिए खेल चुके है। इस बार चैलेंज बैंगलोर के खेलने जा रहे हैं।
डेरेन ब्रावो और ड्वेन ब्रावो
माइकल हसी और डेविड हसी
माइकल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग जैसी टीमो के लिए खेले हैं वहीं पर डेविड हसी पंजाब के साथ खेले है।
एलबी मोरकल और मौरने मोरकल
एलबी बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग ने जैसी टीमों के लिए खेले हैं। दूसरी तरफ मौरने मोरकल दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलें है।
मिचल मार्श और शान मार्श
शान मार्श काफी समय से पंजाब के लिए खेल रहे है। और मिचल मार्श हैदराबाद और पुणे आदि टीमो के लिए खेल चुके है।
Comments
Post a Comment