RTM क्या मतलब होता है राइट टू प्ले मैच किसी भी फ्रेंचाइजी टीम के पास होता है अगर वह अपने 5 मै से कम खिलाड़ियों रिटेन करती है तो वह RTM कार्ड का प्रयोग उस खिलाड़ी को वापस पाने के लिए कर सकती हैं प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम को यह कार्ड दिया गया होता है अगर कोई भी टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है तू वह फ्रेंचाइजी टीम उस कार्ड का प्रयोग उस खिलाड़ी को खरीदने के लिए कर सकती है उतनी ही कीमत में जितनी कीमत में नीलामी जीतने वाली टीम ने खरीदा होगा। इस कार्ड से कम से उतने ही खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं जितनी खिलाडी एक टीम अपने पास बापिस रख सकती है। पहले दिन की बोली में 12 खिलाडियों को इस कार्ड का प्रयोग करके खरीदा गया।
Comments
Post a Comment