Apprenticeship training

 Having been found suitable on the basis of document Verification RVNL is pleased to engage you as graduate apprentice civil under its project implementation unit at chandigarh on the terms and conditions as laid down under the apprenticeship act rules 

हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग मैं हो रहा है इतना बड़ा घोटाला ?

हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग कर्मचारी मीटर की 0 यूनिट पर भी लोगों को 400 से लेकर के ₹700 तक बिल दे रहे हैं। और उनको कहा यह जाता है जीवन का मीटर खराब है। अगर इतना बिल उनको नहीं दिया गया तो उनको बाद में पेनल्टी पड़ सकती है और उनको ऐसा बताया जाता है कि काफी सारे लोगों को पेनल्टी पड़ी है जिन्होंने इस बिल का भुगतान किया है। यह मामला हिमाचल प्रदेश  बिजली विभाग गोहर खंड (Electricity Division Gohar) का है। जब लोगों के  बिजली का मीटर चेक कराया गया।  जब व्यक्ति का मीटर विभाग के ही बिजली लाइनमैन से चेक कराया गया तो पता चला की मीटर की यूनिट जो सही है जो बिल में दी गई यूनिट से अभी 100 यूनिट पीछे है और मीटर बिल्कुल सही है और वह चालू हालत में है। इसके लिए  क्षेत्र के बिजली लाइनमैन  ने बिजली के बिल के पिछली तरफ लिख कर के दिया।
ताकि व्यक्ति कार्यालय में जाकर के बिजली का बिल जमा कराते समय यह बताएं कि उसका बिजली का बिल इतना नहीं है उसे ज्यादा दिया गया है जो की यूनिट उसके मीटर में है परंतु बिजली कार्यालय में जाते ही SDO बिजली विभाग  ने उन्हें JE के पास जाने को कहा और वह जब JE के पास गए उन्होंने उन्हें दूसरे रूम में भेज दिया वहां पर वहीं अधिकारी बैठे थे जिन्होंने बिजली का बिल दिया था। उन्होंने कहा यह   फिर से कहा कि आपको पेनल्टी पड़ेगी अगर आप यह बिल नहीं देते हो  स्थानीय निवासी के द्वारा कहा गया की लाइनमेन मैं चेक किया की मीटर ठीक हालत में है  ने कहा लाइनमैन का नाम बताओ।  परंतु बाद में सब कुछ ठीक हो गया वहां पर बैठे एक दूसरे व्यक्ति ने उनका बिजली का बिल कम कर दिया है परंतु उनको यह बिल एसा पिछले  छह-सात महीने से दिया गया जो पैसा उन्होंने ज्यादा दिए हैं वह तो उन्हें वापस नहीं हो सकते हैं ।
ऐसा ही एक और मामला  गोहर बिजली विभाग का मिला है जिसमें एक महिला को पिछले 1 साल से ज्यादा समय से 0 मिनट पर ₹600 तक  बिजली का बिल दिया गया है महिला के मुताबिक उन्होंने पिछले 1 साल में 3 से ज्यादा बार बिजली विभाग में  इसकी शिकायत भी की और साथ में लिखित शिकायत भी की क्यों का मीटर खराब है  जब दूसरी और तीसरी बार उन्होंने इसकी लिखित शिकायत की तो उन्होंने या शिकायत SDO के पास की उन्होंने यह कहा कि विभाग के पास बिजली के मीटर नहीं है तो आपको नहीं मिल सकता है परंतु उनको बिल इतना दिया जा रहा है कि जितना उनको कभी आ ही नहीं सकता है महिला का यह कहना है कि उनके पास सिर्फ घर में दो LED बल्ब जलते हैं जिससे इतना बिजली का बिल नहीं आएगा अगर वह दिन आज भी उनको जलाए रखते हैं तो भी इतना बिजली का मिल नहीं आएगा क्योंकि जब उन्होंने LED बल्ब लिए थे प्रिय हिमाचल के सरकार के द्वारा दिए गए थे उसमें कहा गया था कि आपका बिजली का बिल इससे 4 गुना कम हो जाएगा परंतु जब उनके  पास 100 व्हाट बिजली का बल्ब होते थे तब भी उन्हें उन्हें इतना बिजली का बिल नहीं आया है महिला के द्वारा कहा गया  कि जब उन्होंने  इसकी शिकायत  कंजूमर फोरम में करने की सोची तो उन्होंने  कंजूमर हेल्पलाइन  पर कॉल भी की परंतु उन्होंने  उन्हें उल्टा ही यह कह दिया कि आपको यह बिजली का बिल देना ही पड़ेगा क्योंकि बिजली विभाग के पास  आपकी घर की जितनी भी बिजली खर्च होती है उनके पास एक अलग सा मीटर लगा हुआ होता है।उसी गांव में कई लोगों के बिजली के मीटर की जो सही यूनिट है वह बहुत ही कम है परंतु उन्हें बिजली का बिल 100 ya 200 यूनिट ज्यादा ही दिया गया है।
और गांव वालों ने कहा  क्यों नहीं है कहा जाता है  कि यह बिल  अगली बार एडजस्ट किया जाएगा  अगली बार आपको 0 मिनट का बिल दिया जाएगा  परंतु अगली बार बिजली के बिल पर  यूनिट तो जीरो लिखी जाती है  परंतु  बिजली का बिल उन्हें 100 या 200 यूनिट का दिया जाता है  गांव वाले सिर्फ  बिजली की यूनिट देखते हैं परंतु दिया गया बिल नहीं देखते हैं  क्योंकि उनको अभी इतना ज्यादा पता नहीं है।  परंतु हाल ही में एक व्यक्ति ने जब  अपना बिजली का मीटर लाइनमैन से चेक कराया  तो  यह  पूरा मामला सामने आया। अगर इस मामले की पूरी जांच की जाए तो इसके पीछे की पूरी सच्चाई सामने आएगी।


Comments

Popular posts from this blog

Youtube shutting the YouTube channels

In Himachal Pradesh petrol and diesel price remains same today

Rohtang pass permit ngtkullu and Leh Ladakh permits